टिकट दलालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बने नरेश मीणा, अवैध सॉफ्टवेयर व तत्काल टिकटों संग दलाल गिरफ्तार
सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ नरेश कुमार मीणा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बन चुके हैं और बीते कुछ माह में दर्जनों से अधिक दलालों को पकड़कर उनके नेटवर्क को धराशायी कर चुके हैं। बीते सप्ताह में कई दलालों को पकड़ने के बाद आरपीएफ औड़िहार व वाराणसी क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक और दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा व वाराणसी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नंदगंज से दलालों का रैकेट चल रहा है और वो टिकट बनाकर रेलवे को चूना लगा रहे हैं। जिसके बाद टीम ने काफी छानबीन की तो दलाल के बारे में पूरी जानकारी मिली। जिसके बाद सोमवार को आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम नंदगंज पहुंची और वहां मां सरस्वती मोबाइल, टूर एंड ट्रैवेल्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम अमित गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निवासी बरहपुर नंदगंज बताया। तलाशी में उसके पास से 23 हजार 106 रूपए कीमत के कुल 20 ई-टिकट समेत एक कंप्यूटर, प्रिंटर, दो मोबाइल बरामद हुए। इसके अलावा उसके कंप्यूटर में प्रतिबंधित रॉयल फास्टेस्ट तत्काल ऑटोफिल वर्जन सॉफ्टवेयर भी इंस्टाल मिला। उसके पास से आईआरसीटीसी के 4 पर्सनल आईडी भी मिले, जिससे वो टिकट निकालकर बेचता था। उसने बताया कि वो टिकटों को अधिक कीमतों पर बेचता था। जिसके बाद उसे औड़िहार थाने लाकर संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।