नंदगंज : अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब व उपकरण संग 4 गिरफ्तार व 2 फरार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब व उपकरण समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 मौके से फरार होने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह हमराहियों संग तलवल मोड़ पर थे, जहां स्वॉट टीम प्रभारी विनीत राय भी टीम के साथ पहुंचे। इसी बीच सूचना मिली कि मुड़वल गांव में अवैध शराब बनाई जाती है जिसमें कई लोग संयुक्त रूप से संलिप्त हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये स्वॉट टीम व नंदगंज पुलिस द्वारा अवैध फैक्ट्री पर दबिश दी गई जिसमें 10 गैलन में 400 लीटर स्प्रिट, 200 मिली देशी शराब की खाली बोतल, 850 ढक्कन, अवैध अपमिश्रित देशी शराब 31पेटी व खुला 30 शीशी कुल 1425 शीशी प्रत्येक 200मिली, क्यूआर कोड 3 बंडल, रैपर 70 पत्ता प्रत्येक पत्ते पर 56 स्टीकर, 4 बोतल सीलिंग मशीन, 1 डिग्री मापक यंत्र, उप्र में बिक्री हेतु लिखा 30 खाली गत्ता, 2 आरओ बॉटल, 1 ड्रम, 200 मिली लेमन फ्लेवर, 2 किलो यूरिया, 1 किलो नौसादर बरामद करते हुये 4 अभियुक्तों क्रमशः सतीश यादव पुत्र श्रवण यादव दवोपुर, विशाल यादव पुत्र लालचंद्र यादव दवोपुर मड़ई, बंशनारायण यादव पुत्र स्व. शिवनाथ यादव मुड़वल तथा सर्वेश यादव पुत्र बंशनारायण यादव निवासी मुड़वल को गिरफ्तार किया गया। शेष 2 अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र बंशनारायण यादव मुड़वल तथा अंशू यादव पुत्र लालचंद यादव दवोपुर मड़ई, फैक्ट्री में अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में नन्दगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली संयुक्त टीम में एसआई केशव राम यादव, एसआई बृजेश मिश्र, रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, अमित सिंह राणा प्रताप सिंह, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, संजय प्रसाद, अजय गुप्ता, सूर्यप्रवीण सिंह, विवेक कन्नौजिया, देवानन्द, शैलेश कुमार, विनय, धर्मेन्द्र आदि रहे। एसपी गाजीपुर द्वारा टीम को 5 हजार का पुरस्कार दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे शास्त्री जी, सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री बनकर की राष्ट्रसेवा - रविन्द्र श्रीवास्तव
टिकट दलालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बने नरेश मीणा, अवैध सॉफ्टवेयर व तत्काल टिकटों संग दलाल गिरफ्तार >>