दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे शास्त्री जी, सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री बनकर की राष्ट्रसेवा - रविन्द्र श्रीवास्तव
नंदगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, देवकली ब्लॉक इकाई के तत्वावधान में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि विजय प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर मनाई गई। इस दौरान महासभा के सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सार्वजनिक जीवन में नैतिकता व ईमानदारी का पालन करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में ब्लॉक इकाई के संरक्षक डॉ. बृजेश श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी सेनानी शास्त्री जी राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत थे। जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी हमेशा धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देते थे। उनका पूरा जीवन अनुशासन और सादगी के भरा रहा। उनके 18 महीने वाला प्रधानमंत्री का कार्यकाल श्रीमद्भागवतगीता के 18 अध्यायों की तरह पूरी तरह शुद्धतापूर्ण रहा। ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी सच्चे देशभक्त और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन देशसेवा में लगा दिया। वे देश के सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में आज भी याद किए जाते हैं। संरक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी के मन में किसानों और जवानों के प्रति अटूट आस्था थी । उन्होंने ही किसानों के सम्मान में जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। इस दौरान ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, चमनलाल तथा हरिश्चन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन मंत्री त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव ने किया।