हार या जीत नहीं बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग होना चाहिए हर खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण, किसी की जीत तो एक की हार भी होती है निश्चित - डॉ. विजय यादव





सादात। क्षेत्र के वृंदावन स्थित हुरमुजपुर हाल्ट में यादव मोड़ पर रविवार को हस्त कन्दुक वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मन्त्री डॉ. विजय यादव ने फीट काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। हर खेल में अगर कोई विजेता बनता है तो किसी एक टीम की हर भी निश्चित होती है। इसलिए खेल भावना का होना खेल व खिलाड़ी के लिए नितांत आवश्यक है। कहा कि खेल का मानव जीवन के साथ सीधा सम्बंध होता है। हर खिलाड़ी के लिए हार और जीत की बजाय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही बेहद महत्वपूर्ण होना चाहिए। इसके पश्चात बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शेरपुरा बनाम बिलिरियागंज आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसकी प्रदेश मंत्री डॉ विजय यादव ने जमकर सराहना की। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रकांत यादव, उमेश यादव, मनीष, नन्दलाल यादव, अरविंद चौहान, संतोष चौहान आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत व दूसरे की हालत गंभीर
दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे शास्त्री जी, सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री बनकर की राष्ट्रसेवा - रविन्द्र श्रीवास्तव >>