अपनी तीखी जुबान से पुनः चर्चा में आए जिले के चर्चित थानेदार बलवान सिंह, एसओ के खिलाफ थाने में ही धरने पर बैठे भाजपाई
कासिमाबाद। जिले के चर्चित थानेदारों में से एक कासिमाबाद थानाध्यक्ष बलवान सिंह एक बार फिर से चर्चा में है। उनकी तीखी जुबान व उनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के चलते उनके खिलाफ एक बार फिर से भाजपाई उठ खड़े हुए हैं और अबकी बार उन्होंने थाने में ही बलवान सिंह के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि कासिमाबाद के भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता एक गांव की एक जमीन के बाबत थाने में पहुंचे थे। मंडल अध्यक्ष ने थाने में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके थाने में पहुंचते ही थानाध्यक्ष ने उन्हें गालियां देते हुए भगा दिया। ये बात जैसे ही कार्यकर्ताओं को पता चली तो उन्होंने थाने में पहुंचकर वहीं बैठकर धरना शुरू कर दिया। इस तरह के बर्ताव के बाद करणी सेना ने भी उन्हें समर्थन दिया और जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए। इधर उक्त मामले में पार्टी के जिला कार्यालय पर भी मामले को उठाया गया है। इसके पूर्व में भी मंडल अध्यक्ष ने एसओ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी। उनका कहना है कि जब सत्ताधारी दल के लोगों संग एसओ का इस तरह से बर्ताव है तो आमजन के साथ वो किस कदर पेश आते होंगे, ये बताने की कतई जरूरत नहीं है। बहरहाल, इस घटना के बाद अब भाजपा के कई नेताओं ने एसओ का विरोध शुरू कर दिया है। वहीं प्रदर्शन के दौरान मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसडीएम भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक आदि पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। कहा कि थानाध्यक्ष को यहां से हटाए जाने तक धरना जारी रहेगा।