धीमे सर्वर से नहीं हो रहा छात्रवृत्ति आवेदन, मुख्यमंत्री से की अंतिम तिथि बढ़ाने व आधार प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग





गाजीपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम तिथि नजदीक होने के चलते अब सर्वर भी काफी धीमा चल रहा है, इसके अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। जिसके बाबत छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक देकर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की। छात्रों ने बताया कि कई तकनीकी समस्याओं व सर्वर की समस्या के अलावा आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कराने में भी भारी समस्या हो रही है। छात्रों को रोजाना बैंकों में लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। ऐसे में अंतिम तिथि को बढ़ाना ही छात्रहित में होगा। उन्होंने पत्रक में अंतिम तिथि बढ़ाने के साथ ही आधार को मोबाइल से लिंक कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है। इस मौके पर छात्रनेता आकाश तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, जितेंद्र राय, शिवम उपाध्याय, अभिषेक प्रकाश द्विवेदी, शिवम पाल, अजय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहुत जल्द बदलेगी यूपी के सरकारी अस्पतालों व सरकारी दफ्तरों की तस्वीर, योगी सरकार ने सभी के लिए अनिवार्य किया बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस
अपनी तीखी जुबान से पुनः चर्चा में आए जिले के चर्चित थानेदार बलवान सिंह, एसओ के खिलाफ थाने में ही धरने पर बैठे भाजपाई >>