एसी की हवा से ऐसी नफरत कि उठाया ये कदम

बहरियाबाद। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के झोटना गांव स्थित बोझवा मौजा निवासी वृद्ध बीते 23 अगस्त को चेन्नई स्थित एक अस्पताल से गायब हो गए और अब तक उनका पता नहीं चला। परिजनों का अनुमान है कि संभवतः वो कमरे में चल रही एसी की हवा से आजीज आकर वहां से कहीं चले गए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।

झोटना के बोझवां निवासी सूबेदार यादव (85) को बीते 10 अगस्त को हृदयाघात हुआ था जिसके बाद उन्हें वाराणसी से चेन्नई ले जाया गया। सूबेदार नीली लुंगी व क्रीम कलर का कुर्ता पहने हैं। करीब एक माह बाद बीते दिनों झारखंड से अपने मायके आई महिला ने उनकी तस्वीर देखकर बताया कि बीते 5 सितंबर को वो झारखंड पहुंचे थे और अपना घर गाजीपुर बताया था। मेरे जनपद से जुड़े होने के नाते मैंने उन्हें भोजन कराकर उन्हें रात में टिकट देकर झारखंड के बरवाडीह स्टेशन से रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पर बिठा दिया था। लेकिन अब तक घर न पहुंचने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि वो अस्पताल में चलने वाले एसी की हवा से बहुत परेशान थे।