अरे! शिक्षा के मंदिर में ये क्या कर रहे अराजक तत्व??



बहरियाबाद। वैसे तो विद्यालयों में लगे बोर्ड को बच्चों का भविष्य बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन क्षेत्र के बहरियाबाद स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे बोर्ड को बाहरी अराजक तत्वों द्वारा अपशब्द लिखने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। ये अराजक तत्व रात में किसी समय अपशब्द लिखने के बाद वहां दीवारों पर पान खाकर भी थूकते हैं और गायब हो जाते हैं।



बहरियाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में लगे अध्यापक विवरण बोर्ड पर बीते एक पखवारे से अराजक तत्वों द्वारा स्कूल बंद होने के बाद अपशब्द लिखने के साथ ही वहां दीवारों पर थूककर उसे गंदा कर दिया जाता है। अराजक तत्वों की इस हरकत से सबसे ज्यादा परेशानी महिला शिक्षिकाओं को होती है। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने बताया कि ये घटना किसी आस पास के व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दी जा रही है। इससे न सिर्फ पूरी दीवार गंदी की जा रही है बल्कि अपशब्द लिखकर विद्यालय का माहौल गंदा किया जा रहा है। बताया कि वो इस संदंर्भ में पुलिस की सहायता लेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताजियों की मिलनी कराकर कर्बला में किया दफ़्न, सीनाजनी कर बोले या हुसैन
एसी की हवा से ऐसी नफरत कि उठाया ये कदम >>