हॉट स्पॉट जोन में दो सप्ताह बाद खुली दुकानें, संवेदनशील एरिया होने के बावजूद नहीं जागरूक हुए लोग, बिना मास्क के कर रहे तफरीह





जखनियां। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लोगों को लगातार जागरूक किए जाने के बाद भी लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही ज्यादातर लोग मास्क लगाना जरूरी समझ रहे हैं। जबकि विशेषज्ञों समेत प्रधानमंत्री द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि मास्क लगाकर ही कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन लोगों की नासमझी के चलते उनमें इस जानलेवा बीमारी का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। हॉट स्पॉट जोन में होने के चलते 2 सप्ताह से बंद बाजार के खुलने के बाद मंगलवार को कस्बे में जिस तरह से चहल-पहल दिखी वो हैरानी से भरा रहा। इसके अलावा मास्क लगाने वालों की संख्या भी नगण्य ही रही। दो पहिया वाहनों पर भी लोग बिना हेलमेट व बिना मास्क के बेखौफ घूम रहे थे। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद युवा वर्ग पर कोई असर नहीं हो रहा। जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है। लोगों की इस बड़ी गैरजिम्मेदारी के बावजूद पुलिस महकमा भी मूकदर्शक बना रहा। इस बाबत कोतवाल सुशील कुमार यादव ने कहा कि बिना मास्क व बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीवी पर ऐड देखने के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रूपए ऐंठने वाली कंपनी का नया दांव, फरार होने वाली कंपनियों की तर्ज पर वेबसाइट पर जारी किया चेतावनी भरा संदेश
हॉट स्पॉट जोन में शराब को छोड़ खुली सभी दुकानें, मदिरा शौकीनों के बुझे चेहरे, खोलने की मांग >>