‘स्मार्ट टीवी पर ऐड देखिए और हर माह 5000 से 11500 तक कमाईए’ कहने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सैदपुर का निकला गिरफ्तार हुआ मास्टर फ्रेंचाइजी संचालक, ये है इनकी ठगी का पूरा प्रॉसेस
सैदपुर/वाराणसी। पूरे पूर्वांचल में चिट फंड कंपनी के रूप में नए तरीके से ठगी करने वाले सैदपुर के औड़िहार निवासी बड़े शातिर को वाराणसी पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी की है। वो लोगों को टीवी पर विज्ञापन देखने के नाम पर रूपए देकर मूर्ख बनाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरी कहानी जानकर उसके शिकार बने लोग भी हैरान हैं। क्षेत्र में कुछ दिनों से गुजरात के अहमदाबाद की एक चिट फंड कंपनी डोर स्टेप मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से सक्रिय हुई थी। जो लोगों को प्रलोभन देती थी कि वो उन्हें स्मार्ट टीवी देगी जिस पर दिन भर में कुछ घंटे विज्ञापन देखकर वो हर माह 5 से 11500 रूपए तक कमा सकते हैं। कंपनी की शाखा कैंची पिक्सल के मास्टर फ्रेंचाइजी संचालक सैदपुर के औड़िहार निवासी राजेश सिंह ने लोगों को लालच देना शुरू किया कि वो 45 हजार रूपए की स्मार्ट टीवी खरीदकर उस पर दिन भर में सिर्फ 4 घंटे ऐड देखकर हर माह 5 हजार व 83 हजार रूपयों की टीवी लेकर हर माह 11 हजार 500 रूपए तक कमा सकते हैं। कंपनी इन रूपयों में कैंची पिक्सल नाम से स्मार्ट टीवी के साथ ही एक डोंगल भी देती थी। साथ ही लोगों को भरोसा हो सके, इसके लिए कंपनी द्वारा ग्राहक के साथ एग्रीमेंट कराया जाता था और उन रूपयों का एडवांस चेक भी दिया जाता था। भरोसा और भी पुख्ता हो सके, इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता श्रवण शर्मा के नाम से विधिक नोटिस भी दी जाती थी। साथ ही कंपनी द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए काफी बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी किया गया। जिसके लिए रियल फेसबुक आईडी के अलावा भारी संख्या में फर्जी फेसबुक आईडी भी बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर अपने जाल में फंसाया जाता था। इस अवधि के मास्टर फ्रेंचाइजी देने वाले राजेश सिंह ने वाराणसी में दो शाखाएं क्रमशः नटिनिया दाई व अन्य स्थान पर खोल लिया गया। इस घोटाले से पीड़ित सैदपुर निवासी एक युवक ने बताया कि इसमें उनका भी भारी रूपया फंस गया है। बताया कि उन्हें दूसरे ऑफिस से मैनेज किया जाता था। इधर कंपनी ने कई माह तक रूपए देकर बेवकूफ बनाने के बाद कुछ माह से टीवी लेने वालों के खाते में रूपए देना बंद कर दिया और फरार हो गई। कंपनी के संचालक अशोक कुमार शर्मा समेत जोनल हेड मोहन शर्मा आदि से बातचीत बंद हो गई। इधर रूपए न मिलने से खुद को ठगा महसूस कर रहे उपभोक्ताओं ने बीते दिनों वाराणसी स्थित कार्यालयों के सामने जमकर बवाल काटा था। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को मास्टर फ्रेंचाइजी लेकर क्षेत्र में फ्रेंचाइजी बांटने वाले औड़िहार निवासी राजेश सिंह को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। वहां तलाशी में 16 स्मार्ट टीवी समेत बैंक दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किया है। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि इस ठगी से करीब 2 हजार लोग शिकार हुए हैं। वहीं कंपनी की पूरे देश में 125 से अधिक फ्रेंचाइजी है और पूरे मामले में 90 करोड़ रूपए से अधिक की ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस मास्टर फ्रेंचाइजी चलाने वाले राजेश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बहरहाल कंपनी से पीड़ित नगर निवासी दर्जनों लोग अब रूपए वापस मिलने की आस में बैठे हैं।