तहसीलदार पर जमीन का अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल, 15 जून को तहसील में ही करने वाला था आत्मदाह





कासिमाबाद। बीते दिनों अपनी जमीनी समस्या को लेकर तहसीलदार पर मिलीभगत करके जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उक्त व्यक्ति ने स्थानीय तहसीलदार कार्यालय के बाहर 15 जून को आत्मदाह करने की घोषणा की थी। क्षेत्र के चरयां गांव निवासी राजेश सिंह ने बीते दिनों जिलाधिकारी समेत तहसीलदार को पत्रक लिखकर घोषणा किया था कि वो 15 जून को तहसीलदार कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेगा। कहा कि तहसीलदार द्वारा दबंगों से मिलीभगत करके मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कराया जा रहा है। जिसके उत्पीड़न से मेरा पूरा परिवार परेशान है। इस आरोप व आत्मदाह की घोषणा के बाद जिले में हड़कंप मच गया था। इस मामले में एसडीएम रमेश मौर्य व क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने रविवार को राजेश को समझाने का प्रयास किया था लेकिन वो न्याय की मांग करते हुए अपनी बात पर कायम था। इसके बाद 15 जून को थाने में उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन न मानने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग की धारा में सलाखों के पीछे भेज दिया। बहरहाल, उसकी गिरफ्तारी के बाद लोगों में इस बात की चर्चा है कि उसकी मांग व आरोप की गंभीरता को ध्यान देने की बजाय उसके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कमेटी में जमानियां के शाहनवाज बने महासचिव, जिलाध्यक्ष ने कहा - गाजीपुर की अहमियत दर्शा रहा ये पद
‘स्मार्ट टीवी पर ऐड देखिए और हर माह 5000 से 11500 तक कमाईए’ कहने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सैदपुर का निकला गिरफ्तार हुआ मास्टर फ्रेंचाइजी संचालक, ये है इनकी ठगी का पूरा प्रॉसेस >>