ट्रेन में घंटों तक सफर करती रही महिला की लाश, सहयात्रियों के संदेह के बाद औड़िहार में उतारकर पीएम को भेजा





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई जब एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही महिला का शव ट्रेन में मिला। यात्रियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद औड़िहार जंक्शन पर उसे जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों द्वारा उतारकर एबुंलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मऊ निवासी घनश्याम चौबे अपनी पत्नी अन्नपूर्णा देवी 30 व अन्य परिजनों के साथ गुजरात के सूरत में रहकर काम करते थे। लॉक डाउन के चलते वो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एस-6 कोच में गाजीपुर तक वापस आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी ने करीब 15 दिनों पूर्व स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। इस बीच रास्ते में उसकी तबीयत थोड़ी खराब हुई। जिसके बाद वो प्रयागराज व फतेहपुर के बीच सो गई थी। परिजनों ने उसे परेशान न करने की नीयत से जगाया नहीं लेकिन कई घंटे एक ही अवस्था में पड़े रहने के चलते सहयात्रियों को संदेह हुआ तो उन्होंने परिजनों से कहा। परिजनों ने जब हिलाया डुलाया तो हरकत न होने पर उनमें कोहराम मच गया। वहीं सहयात्रियों में हड़कंप मच गया। हर कोई वहां से दूर हट गया। इसके बाद सूचना मिलने पर ट्रेन को औड़िहार जंक्शन पर रूकवाया गया और शव को निकालकर एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा गया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं 15 दिनों के मासूम को पता भी नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईद पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने डेढ़ कंपनी पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च, अपील के साथ दी चेतावनी
नाबालिग को भगा रहा युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल >>