ईद पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने डेढ़ कंपनी पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च, अपील के साथ दी चेतावनी
सैदपुर। सोमवार को ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने व लोगों से घरों में रहकर पर्व मनाने को ताकीद करने के लिए रविवार को पूरे नगर में पुलिस व पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कोतवाली से शुरू होकर मार्च राजमार्ग से होते हुए रौजा द्वार से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक व कोतवाल श्यामजी यादव लाउड स्पीकर से सभी से अपील कर रहे थे कि वो ईद का पर्व घरों में रहकर ही मनाएं। घरों में ही नमाज अता करें, सड़कों पर न निकलें और फोन पर ही एक दूसरे को फोन पर बधाईयां दें। कहा कि अगर किसी ने शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने की कोशिश तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर में डेढ़ पीएसी कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है। इस मौके पर एसएसआई सुधाकर राय, चौकी इंचार्ज सुनील दुबे, एसआई अनूप यादव, राकेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।