लगातार चल रहा गैर राज्यों से आने वालों का सिलसिला, कहने के बावजूद खुद को घरों में क्वारंटाइन नहीं कर रहे लोग
जखनियां। महानगरों में कमाकर जीविका चलाने वाले गरीब मजदूरों के कस्बे में आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान आदि प्रदेशों से लोग लगातार आ रहे हैं। जिसके चलते लोग कोरोना संक्रमण के प्रसार से डरे हुए हैं। अधिकारियों व पुलिस के कहने के बावजूद लोग खुद को क्वारंटाइन नहीं कर रहे और खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के चलनी गांव में मंगलवार को आधा दर्जन लोग निजी वाहन से घर पहुंचे। जिसके बाद ग्राम प्रधान दयाशंकर तिवारी द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई। ग्राम प्रधान का कहना है कि सूचना देने के बावजूद किसी ने कुछ नहीं किया। जिसके बाद उन्हें विद्यालय में रहने की गई लेकिन वो लोग वहां रहने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा मीरपुर गांव में समाजसेवी अजीत सिंह द्वारा बाहर से आए 3 लोगों के लिए गांव के बगीचे में क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है।