प्रवासियों के पॉजीटिव मिलने से लोगों में बढ़ रहा खौफ, संबंध न बिगड़े इसलिए पुलिस को भी नहीं कर पाते फोन





नंदगंज। थाना क्षेत्र के नैसारा, बरहपुर, रेवसां व कुसुम्हीं कलां आदि गांवों में लगभग 40-50 की संख्या में प्रवासी मुम्बई, गुजरात तथा अन्य प्रान्तों से स्वयं के साधन, मैजिक, पिकप, कंटेनर आदि से आ गए हैं। इनके आने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग एक दूसरे से मोबाइल पर इनके बारे में जानकारी ले रहे हैं। बीते 3 दिनों के अंदर दो प्रवासियों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अब लोग बाहर से आने वालों की जानकारी छिपाने की बजाय एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। हालांकि आपसी संबंध न बिगड़ जाए या दुश्मनी न हो जाए, ऐसे में लोग सीधे-सीधे पुलिस को सूचना देने में भी हिचक रहे हैं। कुछ लोग मीडियाकर्मियों को फोन करके पुलिस को सूचना देने की बात कर रहे हैं। क्योंकि 112 पर फोन करने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोनकर्ता की पहचान को गुप्त रखने की बात करने पर मना कर दिया जा रहा है। ऐसे में लोग पुलिस को सीधे जानकारी देने से हिचकने के साथ ही उनके गांवों में आ जाने से डर भी रहे हैं। ऐसे लोगों को सबसे अधिक डर पड़ोसियों को लग रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस भी जानकारी होने पर आने वालों से यथा संभव संपर्क बना रही हैं। वहीं क्षेत्र के खिदिरपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ने के साथ ही डर भी व्याप्त हो गया है। वहीं दूसरे प्रान्तों से भागकर आने वालों के बाबत जब सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि देवकली ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घण्टे थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। यह सुविधा सैदपुर सीएचसी व करण्डा में भी उपलब्ध है। ऐसे लोग अपनी जांच करा लें तथा चिकित्सक के बताये निर्देशों का सही ढंग से पालन करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब तक कोरोना मुक्त रहने वाला बलिया भी आया कोरोना की चपेट में, गुजरात से आया था युवक
10 हजार कुंतल के लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 3233 कुंतल गेहूं की खरीद, लॉक डाउन के चलते हो रही परेशानी >>