अब तक कोरोना मुक्त रहने वाला बलिया भी आया कोरोना की चपेट में, गुजरात से आया था युवक





बलिया। अब तक देश के कोरोना मुक्त जनपद में शुमार ग्रीन जोन वाले बलिया जनपद का रिकार्ड आखिरकार सोमवार को टूट गया और बलिया में भी एक मरीज कोरोना पॉजीटिव मिल गया। जिलाधिकारी एसपी शाही ने स्पष्ट किया कि बीते 4 मई को गुजरात के अहमदाबाद से बलिया के बैरिया निवासी किशोर अपने साथियों के साथ ट्रेन से जौनपुर आया था। जहां उसकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस से उसे बलिया भेजा गया। यहां पर प्रशासन ने उसे बेल्थरा रोड स्थित सेंटर में 14 दिनों तक क्वारंटाइन करा दिया था और लक्षण आने पर उसके स्वैब को जांच के लिए भेज दिया गया था। अब उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पॉजीटिव आने के बाद विभाग द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में साथ रह रहे बाकियों के स्वैब लिए जा रहे हैं। राहत की बात ये है कि उसके साथ आए 9 अन्य साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक समान होते हैं टीबी व कोरोना के लक्षण, अधिक संभावना होने पर टीबी के साथ कोरोना की भी कराएं जांच
प्रवासियों के पॉजीटिव मिलने से लोगों में बढ़ रहा खौफ, संबंध न बिगड़े इसलिए पुलिस को भी नहीं कर पाते फोन >>