उफ्फ! धरती के भगवान पर इतने घिनौने कृत्य का आरोप?? थाने में दर्ज हुआ मुकदमा





करीमुद्दीनपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक पर रविवार को गलत उपचार के चलते एक व्यक्ति की मौत का आरोप लगा है। जिसके बाद उक्त चिकित्सक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई है। हालांकि ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इसके पूर्व में भी कई चिकित्सक मरीजों को सिर्फ इसलिए अपने पास रोककर उपचार करते हैं ताकि उनकी फीस बढ़ती रहे। मामला थानाक्षेत्र के उकरांव का है। जहां पर गांव निवासी कमलेश शर्मा की तबीयत खराब होने पर उसे गांव के ही चिकित्सक डा. शगीर के यहां भर्ती कराया गया। उसके पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ती गई इसके बावजूद डाक्टर ने उसे अन्यत्र नहीं भेजा और अपने यहां ही गलत उपचार करता रहा। अंतिम समय में उसे रेफर किया लेकिन अब उपचार का समय न होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुत्र की मौत के बाद पिता ने थाने में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत, वृद्ध समेत दो गंभीर
रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत, वृद्ध समेत दो गंभीर >>