खानपुर : भुजहुआं में पिकअप में भूसा लादते समय नीचे गिरकर युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, रेफर





खानपुर। थानाक्षेत्र के भुजहुआं में पिकअप पर भूसा लादते समय से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। जंगीपुर के रामपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्ना राजभर पुत्र नाथू भुजहुआं स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। यहां वो रविवार की शाम 4 बजे पिकअप में भूसा लाद रहा था। इस बीच वो सीधे नीचे आ गिरा। घटना में उसके सिर, पैर आदि में गंभीर चोट आई। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : हाईस्कूल में यूपी में 9वां स्थान पाने वाली अनीता को बधाई देने वालों का नहीं थम रहा तांता, मां का दिखा मलाल