मुहम्मदाबाद : गंगा में डूबे किशोर का तीसरे दिन उतराया हुआ मिला शव, चमत्कार की उम्मीद में बैठे परिजनों में मचा हाहाकार





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के बच्छलपुर स्थित गंगा घाट पर बीते रविवार की शाम को साथियों संग नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव तीसरे दिन मंगलवार को पीपापुल के पास उतराया हुआ मिला। जिसके बाद 3 दिनों से एक उम्मीद में डबडबाई आंखों से गंगा किनारे बैठे परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि रविवार को डूबने के बाद गोरखपुर से आई एसडीआरएफ की टीम भी शव को ढूंढ रही थी। लेकिन वो भी असफल रही। इस बीच मंगलवार को शव उतराया हुआ मिला। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी सहित नायब तहसीलदार भगवान पांडेय भी पहुंचे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : नाबालिग संग छेड़खानी करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर : स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब एक क्यूआर स्कैन कर ले सकते हैं एडमिशन, पहली बार शुरू हुई ये सुविधा >>