जंगीपुर : आधी रात में फोरलेन पर ट्रक ने मार दिया ब्रेक, पीछे आ रहे ट्रेलर से टक्कर में चालक केबिन में फंसा, ट्रक ले चालक फरार





जंगीपुर। थानाक्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन स्थित टी प्वाइंट के पास बीती रात 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक द्वारा ब्रेक मारने के चलते पीछे आ रही ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया। तेज आवास सुनकर मौके पर लोग जुटे और तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा। वहीं घटना के बाद आगे रूका ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से तत्काल फरार हो गया। घटना के बाद घायल चालक अजय यादव निवासी बहादुरगंज, कासिमाबाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब एक क्यूआर स्कैन कर ले सकते हैं एडमिशन, पहली बार शुरू हुई ये सुविधा
जखनियां : भारतीय सैनिकों व उनके शौर्य के सम्मान में भाजपाईयों ने लगाए गगनभेदी नारे, निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा >>