गाजीपुर : विवादित जमीन पर पेड़ों की कटाई व अवैध कब्जे को रूकवाने के लिए डीएम से लगाई गुहार, की मांग


गाजीपुर। क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर गांव निवासी हृदय शंकर तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जमीन का मामला विचाराधीन बताते हुए उक्त जमीन पर लगे पेड़ को जबरदस्ती काटकर उस पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि मेरी पैतृक जमीन है। लेकिन चकबंदी के दौरान जानकारी में न होने से वो ग्राम सभा में दर्ज हो गया। बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद मेरे पिता स्व. लक्ष्मीशंकर तिवारी ने उपजिलाधिकारी के यहां मामला दाखिल किया। लेकिन मुकदमे के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बताया कि उक्त मामला अब भी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि इसके बावजूद गांव निवासी कुछ लोगों के नाम से फर्जी तरीके से उक्त जमीन का पट्टा कर दिया गया है। उक्त आवासीय पट्टा होने की जानकारी के बाद मैंने पट्टा निरस्त करने के लिए एडीएम भू व राजस्व न्यायालय में वाद दाखिल किया है। बताया कि इसमें 1 जनवरी को आए आदेश के विरूद्ध अपर आयुक्त वाराणसी के यहां अपील किया। जिसमें आगामी 21 मार्च को तारीख है। इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती वहां लगे पेड़ों को कटवाने के साथ ही मारपीट करने का प्रयास करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने डीएम को पत्र देकर इस मामले में जांच कर कार्यवाही व उस पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की गुहार लगाई है।