जखनियां : महाशिवरात्रि के चारों प्रहर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर सिद्धपीठ हथियाराम मठ द्वारा की जाएगी महाकुंभ की पूर्णाहुति





जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर भवानीनंदन यति महाराज द्वारा महाशिवरात्रि के चारों प्रहर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर काशी के प्रकांड वैदिक विद्वानों के साथ भव्य पूजन व रुद्राभिषेक आदि कर महाकुंभ की पूर्णाहुति की जाएगी। इस बाबत गुरूवार से ही महारूद्र स्वाहाकार एवं शतचंडी का आयोजन किया गया है। जिसकी पूर्णाहुति महाशिवरात्रि की रात में महानिशा पूजा के दौरान की जाएगी। बता दें कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ में प्रायः बसंत पंचमी स्नान के बाद जहां तमाम सिद्ध संत महात्मा अपने शिविर विसर्जित कर गंतव्य को प्रस्थान कर जाते हैं। वही 750 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर द्वारा सिद्धपीठ की परंपरा के अनुसार 45 दिनों तक प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में ही प्रवास किया जा रहा है। सेक्टर 19 शंकराचार्य चौक मुरी मार्ग पर स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ के शिविर में प्रारंभ से ही जहां तीन महामंडलेश्वर एक साथ प्रवास कर रहे हैं। वहीं पूजन अनुष्ठान व भंडारे का भी आयोजन लगातार चल रहा है। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने बताया कि सिद्धपीठ की परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि की महानिशा में चारों प्रहर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग (मिट्टी के शिवलिंग) बनाकर रुद्राभिषेक पूजन अभिषेक किया जाएगा। इस महापूजा में देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य व श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस पूजन अर्चन के बाद महाकुंभ से सिद्धपीठ हथियाराम मठ का शिविर हटाया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य यजमान शिवानंद सिंह व सिद्धपीठ हथियाराम मठ के समस्त शिष्य भक्त मंडल होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : अपनी मां की पुण्यतिथि पर एसटीएस ने टीबी मरीजों को गोद लेकर लिया संकल्प, अब तक आधा दर्जन मरीजों की कर चुके हैं मदद
गाजीपुर : पिछली बार की अपेक्षा 9.8 प्रतिशत अधिक है ये बजट, प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे के साथ 58 स्मार्ट सिटी की है घोषणा - जिलाध्यक्ष >>