गाजीपुर : पीजी कॉलेज में बीएड की लगातार दूसरी परीक्षा में बड़ी संख्या में पकड़े गए नकलची, 13 हुए रस्टीकेट
![](uploadedPhoto/29799.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित कराई गई। इस दौरान एक बार फिर से पहले दिन की तरह बड़े पैमाने पर नकलची पकड़े गए। आंतरिक उड़ाका दल की सक्रियता के चलते उन्होंने नकल कर रहे 13 परीक्षार्थियों को पकड़ा और उन्हें तत्काल रस्टीकेट करते हुए परीक्षा से बाहर कर दिया गया। प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि यहां पर कुल 20 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा हुई। बताया कि बुधवार को हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 1578 परीक्षार्थियों में से 1537 आए और 41 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र के बाहर सुरक्षा के लिए सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय मय फोर्स तैनात रहे। इस मौके पर मुख्य कुलानुशासक प्रो. डॉ. एसडी सिंह परिहार, प्रो डॉ एसएन सिंह, प्रो डॉ अरुण कुमार यादव, डॉ. रामदुलारे, डॉ. योगेश, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा सिंह आदि रहे।