सैदपुर : नसीरपुर में झपकी आने से महाकुंभ से आ रही बोलेरो महाकुंभ के तीर्थयात्रियों से भरी खड़ी कार से टकराई, 10 घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर में चालक को झपकी आने से महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बोलेरो कुम्भ से ही लौटकर सड़क किनारे खड़ी तीर्थयात्रियों से भरी कार से टकरा गई। जिससे कार में सवार महिलाओं समेत 7 लोग व बोलेरो में सवार दम्पति सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों के सभी 10 घायलों को फौरन सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गम्भीर होने पर कार सवार 2 महिलाओं समेत 4 को रेफर कर दिया गया। गोरखपुर के दीवान बाजार निवासी 54 वर्षीय संजय अग्रवाल पुत्र स्व द्वारिका नाथ अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी 50 साल की पत्नी सहित सौम्या अग्रवाल, 63 साल की विभा अग्रवाल, 55 वर्षीय मीरा अग्रवाल, 63 वर्षीय राजेश अग्रवाल व 22 वर्षीय ऋषभ अग्रवाल भी थे। इस बीच बुधवार की भोर करीब 5 बजे वो नसीरपुर में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर आराम कर रहे थे। इस बीच महाकुंभ से ही आ रही तेज रफ्तार बोलेरो भी आ रही थी। तभी नसीरपुर में गाड़ी चला रहे बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अर्जुन राय को झपकी आ गयी, जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराई। घटना में बोलेरो चालक अर्जुन राय पुत्र शिवशंकर राय, उनकी पत्नी रेखा राय व दिनेश कुमार पुत्र महादेव चौधरी समेत खड़ी कार में सवार संजय व उनका परिवार घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर रात में ही हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, रत्नेश सिंह, दुर्गेश तिवारी आदि लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए फौरन सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गम्भीर होने पर संजय की पत्नी समेत 4 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में बीएड की लगातार दूसरी परीक्षा में बड़ी संख्या में पकड़े गए नकलची, 13 हुए रस्टीकेट
सैदपुर : ताजपुर मोलना में प्रधान पद के उपचुनाव में 57 प्रतिशत हुआ मतदान, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर दिया निर्देश >>