जखनियां : मांगलिक कार्यक्रम से लौटे डीजे संचालक को आधी रात में दबंगों ने मारपीट कर किया घायल, बचाने आई मां को भी नहीं छोड़ा





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के बारोडीह गांव में शनिवार को आधी रात के बाद मांगलिक कार्यक्रम के लौटकर डीजे उतार रहे डीजे संचालक व उसकी मां को गांव निवासी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी संदीप गोंड पुत्र ज्ञानचंद्र मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे चलाने का काम करता है। शनिवार की रात में एक कार्यक्रम में डीजे बजाने के बाद वो घर लौटा था और आधी रात के बाद डीजे उतार रहा था। उसी समय गांव निवासी दबंग किस्म के 4 लोग आए और गालियां देते हुए संदीप को मारने लगे। बेटे की चीख सुनकर वहां पहुंची उसकी मां चंदा देवी को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सुबह घटना के बाबत पीड़ित ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एससी एसटी हित के बिल को सपा सांसद ने ही संसद में फाड़ा था, संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने ही किया सर्वाधिक संशोधन - बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शुरू हुई बीएड परीक्षा, पहले ही दिन पकड़े गए सर्वाधिक 24 नकलची, सर्वाधिक बिहार के हैं नकलची >>