सैदपुर : अतिक्रमण पर ठोस वार्ता के लिए सब्जी विक्रेताओं का इंतजार करते रह गए अधिकारी व व्यापार मंडल, नहीं आया कोई
सैदपुर। नगर के नई सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने खुद को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए जब मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया था तो वहां तय किया गया कि बुधवार को सभी पक्षों के साथ बैठक होगी, जिसमें अतिक्रमण को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। लेकिन बुधवार को सभी अधिकारी से लगायत अन्य लोग इंतजार करते ही रह गए और कोई नहीं आया। मंगलवार को पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत का घेराव किया था। जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर व ईओ लल्लन यादव ने कहा था कि इस मुद्दे पर बुधवार को तहसील में बैठक होगी। जिसमें सब्जी, फल आदि विक्रेताओं के साथ ही तहसील व नगर पंचायत प्रशासन रहेगा। बुधवार को तय समय पर तहसील के सभागार में तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, चेयरमैन सुशीला सोनकर, ईओ लल्लन यादव, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल आदि पहुंच गए थे। लेकिन वहां घंटों इंतजार करने के बाद भी सब्जी या फल विक्रेता नहीं पहुंचे। जिससे वार्ता नहीं हो सकी। इसके बाद तहसीलदार ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के लए पहले नगर पंचायत अपना ठोस प्लान बनाए। बिना किसी योजना के कारण ही ऐसा विवाद हो रहा है। ईओ व चेयरमैन को कहा कि इसके लिए पहले सब्जी मंडी के लिए कोई कम किराए वाले स्थान को चिह्नित करें, ताकि वहां पर सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया जा सके। इसके साथ ही सादात-गाजीपुर-सैदपुर तिराहे से शाकंभरी तिराहे तक के बीच सड़क व पटरियों पर हर तरह के अतिक्रमण को रोकने के लिए ठेला, खोमचा, रेहड़ी आदि के न मौजूद होने की बात चेयरमैन से कही। कहा कि आगे बढ़ने पर जहां सड़क व पटरियां चौड़ी हैं, वहां पर इन्हें जगह देना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही बीएसएनएल एक्सचेंज के बगल में खुले में मछलियां काटकर बेचने वालों को जौहरगंज में नहर किनारे शिफ्ट करने की बात कही। कहा कि बाजार के अंदर घुसने पर सड़क काफी संकरी है, ऐसे में वहां पटरी की चौड़ाई के हिसाब से ही एक या दो फीट तक सामान रखने की अनुमति दें। साथ ही सब्जी मंडी में जिस दुकानदार ने अपनी दुकान किराए पर ले रखी हो, उसे अपने दुकान के सामने पटरी की चौड़ाई के हिसाब से जगह देना सुनिश्चित करें। इसके लिए वहां पर पेंट से मार्किंग कराएं। चेयरमैन व ईओ तहसीलदार देवेंद्र यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी मुद्दों पर 31 दिसंबर तक हर हाल में कोई ठोस निर्णय ले लिया जाए और इस पर बोर्ड की बैठक करा ली जाए। ताकि इन पर आवश्यक कदम उठाया जा सके। कहा कि निर्णय लेने व प्रस्ताव बन जाने के बाद सार्वजनिक सूचना के माध्यमों से लोगों को जागरूक कराएं और 3-4 दिनों तक पूरे नगर में इससे लोगों को अवगत कराएं। कहा कि 31 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बने निर्णय पर प्रशासन क्रियान्वयन कराएगा। इसके बाद अगर किसी ने नियम तोड़कर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।