सादात : अनियंत्रित पिकअप ने पहले वृद्ध को मारी टक्कर, फिर भागने के चक्कर में पेड़ से टकराया, उसमें बैठे पल्लेदार की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
सादात। थानाक्षेत्र के आतमपुर छपरा में तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल को रौंद दिया। जिसमें साइकिल सवार वृद्ध समेत पिकअप चालक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं पिकअप के पेड़ में टकरा जाने के चलते उसमें बैठे पल्लेदार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हुआ ये कि सादात की तरफ से एक पिकअप धान लादकर तेज रफ्तार में आ रही थी। अभी वो आतमपुर छपरा में पहुंची थी कि वो अनियंत्रित हो गई और सामने से साइकिल से आ रहे वृद्ध किसान 70 वर्षीय मुराहू राम को टक्कर मार दी। जिससे वो छिटककर दूर जा गिरे। वहीं टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक बचने के लिए उसी रफ्तार में भागने लगा लेकिन आगे जाकर एक पेड़ से जा टकराया। जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घटना में जहां पिकअप चालक 30 वर्षीय शिवा कुमार पुत्र सोहन व वृद्ध मुराहू बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं पिकअप में लदे धान को उतारने के लिए साथ बैठकर जा रहे पल्लेदार कौड़ा निवासी 45 वर्षीय गुड्डू राजभर टक्कर के चलते पिकअप व पेड़ के बीच बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से किसी तरह से मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इधर मौत का पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था और वो दो पुत्र व दो पुत्रियों को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।