खानपुर : सिधौना में पटरियों पर खून से लथपथ हाल में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या व दुर्घटना में फंसी गुत्थी





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना चौकी क्षेत्र के रामपुर हाल्ट के पास रेलवे पटरियों पर अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से लगी चोट के चलते बुरी तरह से फटने के निशान थे। साथ ही उसकी आंखें निकाल लिए जाने की आशंका जताई जा रही थी। गुरूवार को पटरियों से गुजर रहे लोगों ने करीब 30 साल के एक युवक का खून से लथपथ शव देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके माथे पर किसी भारी वस्तु से चोट लगा था, जिससे उसका माथा पूरी तरह से फट गया था और अंदर का हिस्सा बाहर निकल गया था। साथ ही उसकी दोनों आंखें भी अंदर नहीं थीं। साथ ही आंखों वाली जगह पर काला पड़ गया था। लाल रंग का पूरी बांह का टीशर्ट, नीले पर लाल चेक वाला लोवर व आसमानी बनियान पहने युवक के पेट पर घसीटे जाने के चलते बना खून का निशान था। पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेजा गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग हत्या करके शव को फेंके जाने की आशंका जता रहे थे तो कुछ का अनुमान था कि किसी ट्रेन की टक्कर लगने से उसकी मौत हुई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नियमित टीकाकरण में मददगार बन रहा ‘यूविन’ पोर्टल, इन बीमारियों से होता है बचाव, करीब साढ़े 3 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
जखनियां : सर्दियां बढ़ने पर समाजसेवी ने 77 गरीबों में किया कंबल का वितरण >>