जमानियां : लखनऊ के ओवरसीज बैंक में डकैती डालने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 साथियों के ढेर कर दिए जाने से था खौफजदा





गाजीपुर। इसी सप्ताह में लखनऊ के ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर की गई करोड़ों रूपए की डकैती के मामले में राजधानी व गाजीपुर की पुलिस ने जहां 2 डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है, वहीं 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गाजीपुर पुलिस को फिर से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे 25 हजार रूपए के ईनामियां व डकैतों के गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। बीते शनिवार को लखनऊ के चिनहट स्थित ओवरसीज बैंक की दीवार तोड़कर घुसे डकैतों ने 4 घंटों के अंदर बैंक के 42 लॉकर काटकर उसमें से कई किलो सोने, चांदी, नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिया था। प्रदेश की राजधानी में हुई इस तरह की वारदात से पुलिस की काफी किरकिरी हुई। जिसे पुलिस ने अपने साख पर लगे बट्टे को साफ करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी और परसों ही 3 बदमाशों को हॉफ एनकाउंटर में धर दबोचा और उसके अगले दिन गाजीपुर के गहमर में एक बदमाश बिहार निवासी सनी दयाल को पुलिस ने तब मार गिराया, जब वो गहमर के रास्ते बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि उसी दौरान मौके से घटना का मास्टरमाइंड फरार हो गया था। उधर राजधानी में पुलिस ने 5वें बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इधर मौके से फरार मास्टर माइंड का नाम मरने से पूर्व बदमाश सनी दयाल ने पुलिस को बता दिया था। जिसके बाद मिले उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमानियां से धर दबोचा और थाने ले आए। उसने अपना नाम विपिन कुमार वर्मा निवासी सीतापुर बताया। घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही डकैती का ये प्लान बनाया था। इधर जैसे ही पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेरा तो अपने बाकी के दो साथियों का अंजाम देखकर उसने बिना ज्यादा प्रतिरोध किए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने बीएसए सहित बिजली विभाग के दो खंडों के एक्सईएन, जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन आदि का रोका वेतन
गाजीपुर : अज्ञात परिस्थितियों में हमीद सेतु से गंगा में कूदा युवक, अचेत हाल में मछुआरों ने किया रेस्क्यू >>