जखनियां : जनता की शिकायत पर फर्जी व गलत रिपोर्ट लगाने वाला लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी
जखनियां। स्थानीय तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एक मामले के निस्तारण में गलत रिपोर्ट लगाए जाने का आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। बीते दिनों जनता दर्शन में एक शिकायत मिली थी कि मुड़ियारी के लेखपाल नवनीत श्रीवास्तव ने बिना जांच किए विरोधाभासी और ग़लत रिपोर्ट एसडीएम को भेजी थी। शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच कराई गई और उससे जवाब मांगा गया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। वहीं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सतही व गलत रिपोर्ट लगाने के कारण राजस्व निरीक्षक महेंद्र अमरनाथ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। इस बाबत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आईजीआरएस और समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।