गाजीपुर : कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने बीएसए सहित बिजली विभाग के दो खंडों के एक्सईएन, जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन आदि का रोका वेतन





गाजीपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के बाबत जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली। इस दौरान आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस व समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने पर मुहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी भदौरा के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, विद्युत वितरण खंड प्रथम व तृतीय के अधिशासी अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त कोई भी शिकायत पत्र डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता करके सहमति प्राप्त करें। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आईजीआरएस प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, एसडीएम हर्षिता तिवारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा, विनय सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सिखड़ी में पंडित मालवीय के जयंती कार्यक्रम में एलजी मनोज सिन्हा ने की शिरकत, किया संबोधित
जमानियां : लखनऊ के ओवरसीज बैंक में डकैती डालने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 साथियों के ढेर कर दिए जाने से था खौफजदा >>