सैदपुर : गुरू गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों के शहादत दिवस पर मनाया गया वीर बाल दिवस, ग्राम स्वराज मंच ने दी श्रद्धांजलि
सैदपुर। एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच के सैदपुर अंचल द्वारा पूर्व विधायक सुभाष पासी के नगर स्थित कार्यालय पर वीर बाल दिवस (शहादत दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरू गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों 9 साल के फतेह सिंह और 7 साल के जोरावर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और फिर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद दोनों वीर साहिबजादों के सम्मान में सभी ने पदयात्रा निकाली और सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान कार्यक्रम में सैदपुर अंचल के एकल अभियान के 50 स्कूलों से आए सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंचल अध्यक्ष मिथिलेश दीक्षित ने कहा कि सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को इस्लाम कबूल करने के लिए मुगल आक्रांता ने बेहद प्रताड़नाएं दी थी। मुगल वजीर खान ने हैवानियत की सभी हदों को पार करते हुए उनके पुत्रों को दीवारों में जिंदा ही चुनवा दिया था। उनकी इस शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। कहा की एकल अभियान के तहत बलिदान दिवस के इस शौर्यपूर्ण गाथा को प्रत्येक विद्यालय व गांवों में सुनाया जाता है। इस मौके पर खेलकूद प्रमुख राकेश चौबे, सचिव लाल बहादुर यादव, अभियान प्रमुख संजय कुमार, संतोष चौहान, रवि, सीमा, शुचिता आदि रहे। संचालन नेहा चौबे द्वारा किया गया।