गाजीपुर : 5 जनवरी को होगा यदुवंशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन, लोगों की गई अपील





गाजीपुर। आगामी 5 जनवरी को लंका मैदान में यदुवंशी समाजिक सुधार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने यादव समाज से सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की अपील की। कहा कि महासम्मेलन में समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए अहम निर्णय लिए जाएंगे। सभी से उपस्थित होने की अपील की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अतिक्रमण पर ठोस वार्ता के लिए सब्जी विक्रेताओं का इंतजार करते रह गए अधिकारी व व्यापार मंडल, नहीं आया कोई
करंडा : 11 हजार वोल्ट के तारों से लदा पोल टूटकर तारों पर ही अटका, बन सकता है बड़े हादसे का कारण >>