जखनियां : सर्दियां बढ़ने पर समाजसेवी ने 77 गरीबों में किया कंबल का वितरण





जखनियां। क्षेत्र के मंझनपुर कलां में समाजसेवी रुक्मिणी सिंह के पुत्र पूर्व सैनिक रंजीत सिंह ने गरीबों में कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र भर से पहुंचे 77 गरीब व असहायों में कंबल का वितरण किया। कहा कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी सर्दियां बढ़ने पर गरीबों में कंबल का वितरण किया गया है। कहा कि ये बेहद पुनीत कार्य है और इसमें औरों को भी आगे आना चाहिए। कहा कि सबसे बड़ा दान अन्न का और फिर वस्त्र का होता है। कहा कि हर साल ये शिविर लगाया जाता है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, रामपूजन सिंह, रामा चौहान, राजाराम यादव, सर्वजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : सिधौना में पटरियों पर खून से लथपथ हाल में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या व दुर्घटना में फंसी गुत्थी
नंदगंज : सहेड़ी में पॉल्ट्री फॉर्म से निकली मक्खियों का आतंक, ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, पहुंचे विधायक >>