जखनियां : सिखड़ी में पंडित मालवीय के जयंती कार्यक्रम में एलजी मनोज सिन्हा ने की शिरकत, किया संबोधित
जखनियां। ‘गाजीपुर मेरी धरोहर धरा है और मेरी जनता ही मेरी आराध्य है। अटल बिहारी बाजपेयी जनता को योद्धा मानते थे। समाज से वंचितों समेत सभी की बराबरी के लिए वकालत की थी। उनकी सोच थी कि जनशक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित किया जाए। उक्त बातें सिखड़ी स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा। कहा कि स्व. वाजपेयी ने देश को नया मंत्र दिया और भारतीय राजनीति में अमूल्य धरोहर को सौंपा। कहा कि संपूर्ण भारत को निष्पक्ष रखने वाले की निष्ठा देश को मिली। आज भारत के विकास की यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरा किया जा रहा है। कहा कि देश की जनता को स्वावलंबी बनाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। कहा कि हमें इतिहास में जीना नहीं बल्कि उसे प्रेरणा के रूप में रखने की जरूरत है। आज भी भारत के पास जो दौलत है वह अन्य किसी देश के पास नहीं है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, कालीचरण राजभर, डॉ केदारनाथ सिंह, राजकुमार गौतम, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, राम नगीना यादव, डॉ दुर्ग विजय यादव, कृष्ण बिहारी राय, परीक्षित सिंह, विनोद अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता आदि रहे। संचालन गौरीशंकर पांडेय व आभार संस्थापक पारस राय ने ज्ञापित किया।