जखनियां : अगलगी में मासूम बेटी समेत बकरियों को खोने वाले परिजनों का हाल जानने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि, की मदद
जखनियां। क्षेत्र के भडे़वर गांव में बीते 19 दिसंबर को प्रमोद पासवान की आवासीय मड़ई में आग लगने से एक दर्जन बकरियों सहित मासूम बेटी वर्षा की जलकर मौत होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने आर्थिक मदद की। बीते दिनों हुए इस दर्दनाक हादसे में बेटी व 10 बकरियों की मौत के बाद परिजनों की मदद के लिए अलीपुर मंदरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया। इसके बाद मृतका की मां कौशिल्या देवी की आर्थिक मदद की। कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी भरपाई करना संभव नहीं है। कहा कि फिर भी हम शासन व प्रशासन स्तर से मदद कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर अभय सिंह, अवधेश यति, सर्वानंद गिरी, वेदप्रकाश पांडे, कमलेश यादव, इंद्रसेन यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज