करंडा : 11 हजार वोल्ट के तारों से लदा पोल टूटकर तारों पर ही अटका, बन सकता है बड़े हादसे का कारण
करंडा। क्षेत्र के जमुआंव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। गांव में लगे 11 हजार वोल्टेज के तारों का पोल नीचे से टूटकर इस समय बेहद खतरनाक ढंग से तारों पर अटका हुआ है। हाईटेंशन तार होने की वजह से ये पोल लोगों में दहशत का कारण बना हुआ है। जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोग अनचाहे हादसे की आशंका से डरे रहते हैं। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है। बता दें कि चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस बीच जमुआंव में हाईटेंशन पोल टूटकर तारों पर अटका हुआ है। इस बाबत अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने जल्द ही नया पोल लगाने का आश्वासन दिया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज