सैदपुर : अपना पाप छिपाने के लिए कलयुगी मां ने बोरी में भरकर नवजात को पटरियों के किनारे मरने के लिए फेंका, शव देख मची सनसनी
सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे कलयुगी मां ने अपना पाप छिपाने के लिए अपनी नवजात बच्ची को इस भीषण ठंड में मरने के लिए बोरी में भरकर फेंक दिया। जिसके बाद दोपहर में उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देखा तो उसकी लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। रावल गांव के रेलवे लाइन किनारे एक सीमेंट की बोरी से खून रिस रहा था। ये देखकर उधर से गुजर रहे लोगों में सनसनी फैल गई। किसी ने बोरी को खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात की लाश पड़ी हुई थी, जो खून से लथपथ थी। जिसके बाद लोगों ने आसपास पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद बिना पुलिस को सूचित किए शव का जलप्रवाह कर दिया गया। इधर सूचना पाकर जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती, शव का अंतिम संस्कार हो चुका था। वहीं शव मिलने के बाद लोगों में चर्चाओं का दौर व्याप्त था। लोग कलयुगी मां को कोस रहे थे, जिसने इस ठंड में अपने पाप को छिपाने के लिए व लोकलाज के भय से अपने नवजात संतान को बोरी में भरकर फेंक दिया था। घटना के बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची, उसके पूर्व ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।