जखनियां : परिजनों से नाराज होकर निकले युवक ने मंझरियां में ट्रेन के सामने कूदकर दी जान





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के मंझरिया गांव के पास वाराणसी से छपरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शादियाबाद के जगमलजोत निवासी 28 वर्षीय विवेकानंद पुत्र धर्मदेव राम किसी बात से नाराज होकर घर से निकला। इसके बाद वो मंझरियाँ के पास पहुंचा, जहां ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों को जानकारी हई तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल से शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सहेड़ी में पॉल्ट्री फॉर्म से निकली मक्खियों का आतंक, ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, पहुंचे विधायक
मुहम्मदाबाद : दोनों साहिबजादों की याद में निकली शोभायात्रा, दी गयी श्रद्धांजलि >>