देवकली : 2 सप्ताह से बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों के नेटवर्क भी हुए खराब, लोगों ने लगाया कंपनियों पर लूटने का आरोप





देवकली। देवकली सहित आस पास के क्षेत्रों में बीएसएनएल सहित सभी निजी कंपनियों के नेटवर्क बीते दो सप्ताह से खराब होने के चलते उपभोक्ताओं का बुरा हाल है। इसके चलते आज के टेकसेवी जमाने में न तो ढंग से इंटरनेट चल पा रहा है और न ही फोन कॉल की सही इनकमिंग व आउटगोइंग हो रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि ये स्थिति दो सप्ताह से अधिक समय से बनी हुई है। जिससे लोगों का आरोप है कि बिना सुविधा दिए टेलीकॉम कम्पनियां उपभोक्ताओं को लूट रही हैं। कहा कि एक तरफ रिचार्ज काफी महंगे करके 4जी व 5जी के सपने दिखाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ सही ढंग से 2जी व 3जी का नेटवर्क भी नहीं दिया जा रहा है। कहा कि आज के समय में सभी काम इण्टनेट के सहारे चलते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द नेटवर्क को सही कराया जाना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : कलयुगी पति बना हैवान, पत्नी से हुआ झगड़ा तो उसके अश्लील वीडियो वा फोटो वायरल कर साली व साला को भेज दिया लिंक, मुकदमा
गाजीपुर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा शुरू, लालच देने वालों के खिलाफ एसपी व एएसपी के नंबर जारी >>