जखनियां : लेखपाल की ऐसी मनमानी कि खुद को समझ लिया सरकार, किसी और गांव के लिए आवंटित चकमार्ग को दूसरे गांव में किया चिह्नित





जखनियां। क्षेत्र के भागीरथपुर गांव के सीमावर्ती गांव हरौली गांव की सीमा में चक मार्ग को गलत ढंग से चिह्नित करके बनवाया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। सम्बन्धित लेखपाल द्वारा जान बूझकर मनमाने ढंग से कुछ चिह्नित लोगों को लाभ दिलाने के लिए भागीरथपुर के लिए आवंटित किए गए चक मार्ग को गलत ढंग से हरौली गांव की सीमा में चिह्नित कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश के साथ ही अब ये चकमार्ग विवाद का कारण बन गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने जनता दर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी से शिकायत किया कि दोनों गांवों की सीमा निर्धारित करके सही स्थान पर चक मार्ग बनवाया जाए, ताकि लोगों को आने-जाने को लेकर कोई विवाद न हो। इस बाबत गांव के कल्पू, नन्हकू यादव, अवधेश यादव, नंदलाल, दिनेश यादव, देवनाथ, सहती, प्रीतम आदि ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी लेखपाल द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जाता है। इस बाबत नायब तहसीलदार रवि रंजन ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, इसकी जानकारी राजस्व निरीक्षक के पास होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : वीर बाल दिवस पर गुरूद्वारे में किया गया कार्यक्रम, गुरू गोविंद सिंह व दोनों साहिबजादों को किया गया याद
नियमित टीकाकरण में मददगार बन रहा ‘यूविन’ पोर्टल, इन बीमारियों से होता है बचाव, करीब साढ़े 3 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण >>