सैदपुर : ओटीएस की धीमी प्रगति देखकर खुद आये चीफ इंजीनियर, होलीपुर व तलवाड़ी में दिया निर्देश, पौने 6 लाख की हुई वसूली
सैदपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की दिशा में अब भी लोगों में जागरूकता की कमी देखते हुए आखिरकार विभाग के मुख्य अभियंता को ही गांवों में उतरना पड़ा। बुधवार की शाम 4 बजे तक वाराणसी परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार गर्ग सैदपुर के होलीपुर गांव में पहुंचे और ओटीएस के लिए लगाए गए शिविर में लोगों को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। कहा कि विभाग ने उपभोक्ताओं को नुकसान से बचाने के लिए इस योजना को शुरू किया है। ताकि उपभोक्ता अपने बड़े बकायों को कम खर्च में चुका सके। कहा कि 31 दिसम्बर के पहले तक इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों को 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके बाद शिविर में अधिकारियों व कर्मियों को भी योजना के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इसके लिए गांव-गांव में लाउडस्पीकर से जागरूक कराएं, बिजली बिल का बकाया न देने वालों के नाम से नोटिस जारी करके उन्हें योजना के बारे में बताएं, गांव-गांव में जागरूकता के लिए पम्पलेट बंटवाये और इतने प्रयासों के बावजूद लोग पंजीकरण न कराएं और बकाया न चुकाएं तो फिर ऐसे लोगों के बिजली कनेक्शन कटवाएं। इस दौरान कोई बिना इजाजत के फिर से कनेक्शन जोड़े तो उसके खिलाफ एफआईआर कराएं। कहा कि इस योजना की सफलता अधिकारियों व कर्मियों की लगन व मेहनत पर निर्भर करता है। होलीपुर के जागरूकता शिविर में लोग जागरूक हुए तो उनमें से 65 बकायेदार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और फिर 3 लाख 25 हजार रुपये के बकाए को भी जमा कराया। वहां से वो सौना उपकेंद्र के तहत आने वाले गांव तलवाड़ी में भी शिविर लगाया और लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया। इसके बाद लोगों के इस योजना के तहत पंजीकरण किए गए। जिसमें 35 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और उनसे करीब ढाई लाख रुपये का बकाया वसूला गया। इस मौके पर जिले के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, सैदपुर के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी एके सिंह, अवर अभियंता पत्तू यादव आदि रहे।