बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नियमित योगाभ्यास के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का हुआ शुभारंभ





बहरियाबाद। लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के योगा शिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराकर उन्हें स्वस्थ व फिट रहने के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद इसके टिप्स व इससे होने वाले लाभों के बाबत बताया गया। प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ ही स्वस्थ भी रहने के प्रति सचेष्ट हों, यही हमारा प्रयास होता है। इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि आगे भी इस शिविर को लगातार जारी रखा जाएगा। योग शिक्षक ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए अधिक उत्सुकता, अच्छा महसूस करने की वास्तविक भावना, स्वास्थ और भलाई की भावना इत्यादि इसके लाभ हैं। जिसे देखते हुए नई पीढ़ी को नियमित स्वस्थ रहने के लिए ये शिविर लगाया गया है। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि योग और व्यायाम से बच्चे स्वस्थ रहेंगे साथ ही उनकी स्मरण शक्ति भी तेज होगी और यही बच्चे आगे चलकर फिट इंडिया के कांसेप्ट को पूरा करने में देश का सहयोग करेंगे। इस मौके पर योग शिक्षक रोहित कुमार, अनिल राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गुरू गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों के शहादत दिवस पर मनाया गया वीर बाल दिवस, ग्राम स्वराज मंच ने दी श्रद्धांजलि
दिलदारनगर : कलयुगी पति बना हैवान, पत्नी से हुआ झगड़ा तो उसके अश्लील वीडियो वा फोटो वायरल कर साली व साला को भेज दिया लिंक, मुकदमा >>