गाजीपुर : अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं, रिद्धि, अंजली व खुशी ने मारी बाजी





गाजीपुर। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय निबंध, भाषण व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों ने काव्य पाठ एवं निबंध और स्नातक एवं परास्नातक के बच्चों ने भाषण व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. अनीता कुमारी ने प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं का नाम घोषित किया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में रिद्धि अग्रहरि प्रथम, शिक्षा यादव द्वितीय व ऋषभ यादव तृतीय रहे। वहीं भाषण प्रतियोगिता में मेजबान कॉलेज की अंजली वर्मा प्रथम, संध्या राजभर द्वितीय व मुहम्मदाबाद के शहीद स्मारक राजकीय पीजी कॉलेज की अमृता राय तृतीय रही। साथ ही एकल काव्य पाठ में खुशी सिंह प्रथम, शीनू राय द्वितीय व अंजली यादव तृतीय रही। कार्यक्रम के बाद डॉ नेहा मौर्या एवं डॉ पीयूष सिंह ने बच्चों के दस्तावेजों की जांच की। निबंध में निर्णायक डॉ विकास सिंह, डॉ संदीप यादव, गजाला परवीन, भाषण में निर्णायक डॉ शशिकला, डॉ माधवन सिंह, डॉ त्रिवेणी सिंह, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक की डॉ साधना मौर्या, डॉ उदयभान यादव व डॉ संगीता मौर्या रहे। इस मौके पर डॉ अमित यादव, डॉ त्रिनाथ मिश्रा आदि रहे। संयोजक डॉ. निरंजन यादव ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में फिर से कांग्रेस ने निकाला जुलूस, पत्र देकर की इस्तीफे की मांग
सैदपुर : अपना पाप छिपाने के लिए कलयुगी मां ने बोरी में भरकर नवजात को पटरियों के किनारे मरने के लिए फेंका, शव देख मची सनसनी >>