गाजीपुर : गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में फिर से कांग्रेस ने निकाला जुलूस, पत्र देकर की इस्तीफे की मांग
गाज़ीपुर। संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर दिए गए बयान के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज भी गाजीपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं ने लंका मैदान के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया। वहां से वो पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे और वहां राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक दिया। सुनील राम ने कहा कि बतौर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरह की टिप्पणी बाबा साहब पर संसद में की गई है, वो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। कहा कि इससे पूरे देश के दलित समाज को ठेस लगी है। यह संविधान बदलने वाले लोग हैं। कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जो भी कहते हैं, वो सही कहते हैं। उन्होंने पत्रक देकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। भाजपा हमेशा से दलित विरोधी रही है। इस मौके पर मार्कण्डेय सिंह, रविकांत राय, आनंद राय, बटुक नारायण मिश्र, अजय श्रीवास्तव, रामानुज पांडे, ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ सुमेर कुशवाहा, चंद्रिका सिंह आदि रहे।