सादात : यदुवंशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक, किया गया सम्मानित





सादात। यादव महासभा के ब्लॉक की बैठक आयोजित हुई। इसका शुभारंभ बीपी मंडल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान बैठक में आगामी 5 जनवरी को गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित होने वाले यदुवंशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने सभी को एकजुट होने की अपील की। बताया कि इस महासम्मेलन में जिले के 16 ब्लॉकों के प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, जिपं सदस्य, समाजसेवी आदि शामिल होंगे। सपा नेता छोटे लाल यादव ने बताया सम्मेलन का उद्देश्य यदुवंशी समाज की एकता, शिक्षा, और सामाजिक सुधार है। महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की अपील की। कहा कि इस महासम्मेलन में समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए अहम निर्णय लिए जाएंगे। बताया कि सम्मेलन के संयोजक यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा सिंह यादव हैं। वहीं मंच संचालन का कार्य कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव व फुल्ली के पूर्व प्रधान विजय यादव करेंगे। अध्यक्षता प्राचार्य कमलेश यादव ने की। आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : साहित्य के अपनी साधना समझते थे साहित्यकार डॉ. जितेन्द्र नाथ पाठक, पीजी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को दी गई श्रद्धांजलि
सादात : मेड़ के विवाद में सुलहनामे के बावजूद दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 3 घायल, 4 पर मुकदमा >>