भीमापार : 17वें हाफिज कप का हुआ शुभारंभ, विशाल के 63 रनों की बदौलत गाजीपुर ने रामचरनपुर को हराकर जीता उद्घाटन मैच
भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर में 17वें हॉफिज कप बाबा मखदुम शाह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उद्घाटन मैच गाजीपुर बनाम रामचरनपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर गाजीपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी। रामचरनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 154 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी गाजीपुर की टीम के विशाल ने कप्तान द्वारा बाद में बैटिंग करने के लिए गए निर्णय को सही साबित करते हुए नाबाद 63 रन व टोनी के 42 रनों की बदौलत मैच को महज 2 विकेट खोकर ही जीत लिया। इसके बाद विजेता को सम्मानित किया गया। अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे भाईचारे को बढ़ावा तथा एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है। इस मौके पर राजेश सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, प्रिंस सिंह, विनोद सिंह, शंकर यादव, मुजीब अहमद, फेंकू अहमद, डब्बू सिंह, मंगला सिंह, रविन्द्र कुमार, सिराजुद्दीन कादरी, इस्लाम गाजीपुरी, मैनुद्दीन अंसारी आदि रहे। कंमेंटेटर की भूमिका में रेहान फजल व राजू मलिक रहे। वहीं अरसलान बतौर स्कोरर रहे।