दिलदारनगर : ट्रेन से कटकर अधेड़ मजदूर की मौत, परिजनों में हाहाकार
दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर रविवार की देरशाम ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगर के वार्ड 6 निवासी 42 वर्षीय सोनू वर्मा पुत्र काशीनाथ वर्मा मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वो देरशाम को स्टेशन पहुंचा। इस बीच ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। उसकी पत्नी निर्मला देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दो पुत्र सुनील व जिगर समेत दो पुत्री नेहा व शुक्रिया को छोड़ गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज