नंदगंज : अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख, किसी तरह भाग परिजनों ने बचाई जान
नंदगंज। थानाक्षेत्र के बरहपुर भरवटिया में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच किसान ने परिवार के साथ किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन अगलगी में झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। मशक्कत के बाद किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बस्ती निवासी कैलाश प्रजापति की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा अनाज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। कैलाश अपने घर पर मौजूद था, तभी अचानक उसे घर में पड़े छप्पर से आग की लपटें उठती देखीं तो वो शोर मचाते हुए अपने परिवार के साथ बाहर भागा और फिर खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और विकराल हो गई। इस बीच गांव के लोग भी जुट गए और काफी देर तक मशक्कत करके आग पर काबू पाया। मौके पर हलका लेखपाल अजीत ने पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया और जिला प्रशासन को भेज दिया।