जंगीपुर : मंडी समिति में चावल व्यापारी का 70 हजार रूपयों से भरा बैग उचक्कों ने किया पार, नहीं मिला सुराग
जंगीपुर। स्थानीय मंडी समिति के व्यापारी का रूपयों से भरे बैग को उचक्कों ने गायब कर दिया। कुछ ही देर बाद जब व्यापारी को पता चला तो उसके होश उड़ गए और उसने आसपास ढूंढने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की लेकिन बैग नहीं मिल सका। नगर के वार्ड 4 निवासी इम्तियाज अंसारी मंडी समिति में चावल व गेहूं की बिक्री खरीद करता है। रविवार को वो अपना करीब 70 हजार रूपए से भरे बैग को अपने टेबल पर रखकर चावल की बोरियों की गिनती कर रहा था। जब वो गिनती करके लौटा तो उसे अपने रूपयों के बैग का ख्याल आया तो उसने देखा तो वहां से बैग गायब था। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने काफी तलाश किया लेकिन बैग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। इधर मौके पर भीड़ जुट गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आसपास पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित ने तहरीर दी है।